मलेरिया टीम ने राजहोली में चलाया एंटी लार्वा सर्वे अभियान

भिण्ड, 15 जून। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा के निर्देशन में भिण्ड मलेरिया टीम द्वारा बुधवार को वार्ड क्र.30 मेला रोड राजहोली में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एंटी लारवा सर्वे किया गया और लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। मलेरिया टीम द्वारा लोगों को समझाइश दी गई कि मच्छरदानी लगाकर सोएं और आस-पास गंदगी ना फैलाएं, कचरे को कूड़ेदान में डाला जाए और अच्छे से साफ-सफाई रखने पर मच्छर पैदा नहीं होंगे, जिससे मलेरिया होने से बचा जा सकता है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा द्वारा निरंतर मलेरिया रोधी अभियान चलाया जा रहा है। एंटी लारवा सर्वे में मलेरिया टीम के कर्मचारी नीरज त्यागी, उदयवीर सिंह, चंद्रभान सिंह यादव उपस्थित रहे।