क्रिटिकल मतदान केन्द्रों वाले गांवों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

भिण्ड, 13 जून। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी गोहद आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा तथा थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक राजेश सातनकर ने संयुक्त रूप से दोनों थाना क्षेत्रों के ग्राम छीमका, सर्वा, तेहरा, धमसा, भगवासा का भ्रमण कर गांव में निवास करने वाले निगरानीशुदा बदमाशों, गुंडों तथा आदतन अपराधियों को खंगाला और उनके विरुद्ध बाउण्ड ओवर की कार्रवाई से उनको अवगत कराया गया। साथ ही प्रत्याशियों, उनके समर्थकों तथा ग्रामीणों से अनुरोध किया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें, शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया का पालन करें, किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधि में भाग ना लें। अवैधानिक गतिविधि में लिप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी भी तरह कि हिंसा, लोगों को डराने धमकाने की कोशिश न करें का संदेश भी दोनों थाना प्रभारियों ने ग्रामीणों को दिया।
दोनों थाना प्रभारियों ने एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को स्वयं के तथा बीट प्रभारियों के नंबर नोट कराएं तथा किसी भी तरह की मदद चाहने के लिए तुरंत फोन पर अवगत कराने का आह्वान भी किया। साथ ही ग्राम वासियों से किसी भी अवैधानिक गतिविधि की सूचना से अवगत कराने का भी अनुरोध किया।