नगर परिषद की लापरवाही के चलते लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

भिण्ड, 13 जून। नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.14 समाधिया मोहल्ले में दो महीने से वार्ड वासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार समाधिया मोहल्ले में दो महीने से पानी की पाईप लाइन कहीं नाले में फूट गई है, पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा अभी तक उसको सही नहीं कराया गया है। जिस कारण लोगों को गंदा और बदबूदार पानी पीना पड़ रहा है, जिससे वे कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। वहीं नगर परिषद के कर्मचारी कूलर में से बाहर निकलकर लोगों की परेशानी देखने को तैयार नहीं है और जो नए सीएमओ यहां पदस्थ हुए हैं वो अभी तक जनता से नहीं मिले। सुनने में आया है कि वह नगर परिषद में केवल रात में आते है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जनता बिचारी किससे अपनी परेशानी कहे। लोग कई दिनों से नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वो नगर परिषद में गंदा पानी भरकर लाएंगे।