भरत और पूजा भदौरिया पंजा लड़ाने जाएंगे तुर्की

नेशनल आर्म रेसिलंग चैंपियनशिप में पूजा ने गोल्ड एवं भरत ने सिल्वर मेडल जीते

भिण्ड, 09 जून। हैदराबाद के गौप्पीवोली स्टेडियम में एक से सात जून तक आयोजित की गई नेशनल आर्म रेसिलंग चैंपियनशिप में पूजा भदौरिया जूनियर गल्र्स 5.0 किग्रा एवं उसके भाई भरत भदौरिया जूनियर बॉयज 6.5 किग्रा में क्रमश: गोल्ड, सिल्वर मेडल जीतकर भिण्ड जिले का नाम रोशन किया है।
आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने बताया कि पूजा ने लेफ्ट राइट दोनों हाथों से दो गोल्ड मेडल जीते हैं। जो कि छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगला, मिजोरम, उप्र, मणिपुर, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, बिहार, आसाम, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों को हराकर दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने भिण्ड सहित मप्र का नाम रोशन किया है।
प्रदेशभर से यह प्रथम बार है कि किसी गल्र्स महिला वर्ग के प्रथम गोल्ड मेडल है, इसी प्रकार भरत भदौरिया ने सिल्वर मेडल जीता है। पूजा और भरत भदौरिया ग्राम हरीक्षागढ़ी निवासी धर्मेन्द्र भदौरिया के पुत्र एवं पुत्री हैं। पूजा एवं भरत वल्र्ड आर्म रेसलिंग चैम्पियन मनीष कुमार से दांवपेच सीख रहे हैं। नेशनल आम्र्स रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर जीतने के आधार पर पूजा और भरत का चयन माह अक्टूबर में संपन्न होने वाली वल्र्ड आम्र्स रेसलिंग चैंपियनशिप जो कि तुर्की एटलाण्डा शहर में होगी, जिसमें शिरकत करेंगे। ज्ञात रहे कि मप्र आम्र्स रेसलिंग के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है तथा उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश ने केरल के बाद सबसे ज्यादा 27 मेडल जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।