दबोह पुलिस ने कंजर डेरों से पकड़ी 250 लीटर अबैध शराब

भिण्ड, 09 जून। पंचायत चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दबोह राजकुमार शर्मा एवं उनकी टीम व थाना लहार की पुलिस टीम ने शनिवार की शाम मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु थाने से एवं थाना लहार के फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा रवाना होकर दबोह कोंच रोड पुलिया के पास ब्रजेश कंजर के मकान के सामने कंजर डेरा कुंअरपुरा पहुंचे, मुखबिर के बताए स्थान पर दविश दी तो एक व्यक्ति अपने घर के सामने प्लास्टिक के ड्रम एवं कैन रखे हुए दिखाई दिया। जो पुलिस को आता देख भाग गया, जिसकी मुखबिर एवं पुलिस टीम द्वारा ब्रिजेश कंजर के रूप में पहचाना की गई। जो प्लास्टिक के ड्रमों व केन में अवैध कच्ची हाथ भट्टी की बनी शराब बिक्री करने के लिए लाया था और बेचने की फिराक में था। जिसे फोर्स की मदद से दविश दी और मौके पर अवैध शराब को जब्त किया, जो करीब 250 लीटर कीमत 30 हजार रुपए की है। जिसे मौके पर उपस्थित पंचान के समक्ष जब्त कर जब्ती पंचनामा बनाया गया। बाद जब्तशुदा कच्ची शराब को जमा मालखाना किया गया, वापसी पर असल अपराध क्र.85/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है, आरोपी की तलाश जारी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक राजकुमार शर्मा, सउनि अवनीश शर्मा, राजकिशोर तिवारी, आरक्षक आनंद कुशवाह, संजय परिहार एवं थाना लहार का फोर्स सउनि दीवान सिंह, प्रधान आरक्षक हरपाल सिंह, संजय शर्मा, आरक्षक विशाल मिश्रा, सैनिक भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।