भीषण गर्मी में बिना बिजली जीवन यापन करने को मजबूर ग्रामवासी

चार माह से गांव में पसरा अंधेरा

भिण्ड, 09 जून। एक ओर जहां प्रदेश सरकार ग्रामीणों को 24 घण्टे बिजली देने के दावे कर रही है। वहीं बिजली कंपनी के अधिकारियों की मनमानी के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की मनमानी के कारण कहीं खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को नहीं बदलाया गया है और कहीं बिजली सप्लाई हो रही है तो वहां न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है और न ही वोल्टेज पूरा आ रहा है। बिजली के संकट से जूझ रहे ग्रामीण कई बार बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।


अटेर विधानसभा क्षेत्र के रानी विरगवां गांव में बीते चार महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। जिसे अभी तक नहीं बदलवाया गया। जबकि ग्राम वासियों द्वारा निर्धारित राशि जमा करा दी गई है। चार महीने से गांव में लाइट नहीं होने के कारण लोगों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। घर में अंधेरा न रहे इसके लिए ग्रामीणों को सोलर प्लेट लगाकर लाइट की व्यवस्था करना पड़ रही है। बिजली के लिए परेशान ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी उनके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गांव मे खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए वह कई बार बिजली विभाग के जेई सहित अन्य अधिकारियों से मांग कर चुके है, लेकिन उन्होंने अभी तक हमारी परेशानी पर ध्यान नहीं दिया है। बिजली विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर नहीं रखवाया गया उन्हें मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।