आलमपुर भगुआपुरा मार्ग पर बने नव निर्मित पुल में आई दरारें

भिण्ड, 09 जून। आलमपुर भगुआपुरा मुख्य मार्ग पर टेढ़ा मोहनपुरा गांव के पास बने नवनिर्मित पुल की छत में दरारें आ गई है। नवनिर्मित पुल की दरारों ने जहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। तो वहीं नवीन पुल की दरारों ने भिण्ड एवं दतिया जिले के ग्रामीण लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
बताया जाता है कि प्रदेश सरकार द्वारा कुछ ही साल पहले करोड़ों रुपए खर्च कर ठेकेदार के माध्यम से भिण्ड जिले के आलमपुर कस्बे की सीमा से दतिया जिले के ग्राम भगुआपुरा तक सड़क का चौड़ी करण कराकर उस पर सीमेंट कांक्रीट कराई गई थी। इसी निर्माण के समय आलमपुर भगुआपुरा मुख्य मार्ग पर ग्राम टेढ़ा मोहनपुरा के पास स्थित कुदबाये नाले पर लम्बे चौड़े नवीन पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन आलमपुर भगुआपुरा मुख्य मार्ग पर बने पुल की छत में कई जगह दरारें आ गई है। नवनिर्मित पुल की छत में इतनी जल्दी दरारें आना जहां पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल रही है। तो वहीं नव निर्मित पुल में दरारें आने से ग्रामीणजन चिंतित हो उठे हैं। ग्रामीणजनों का कहना है कि आलमपुर-भगुआपुरा मुख्य मार्ग की श्रेणी में आता है और इस मुख्य मार्ग पर दिन रात छोटे बड़े वाहनों के अलावा भरे हुए ट्राला एवं डंपर गुजरते हैं। इसलिए पुल पर हादसा होने की आशंका बनी रहती है।