महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आज

भिण्ड, 09 जून। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु महिला मतदान कर्मियों का प्रषिक्षण जनपद पंचायतवार 13 जून को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु जिले की जनपद पंचायत वार महिला मतदान कर्मियों को नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु पीओ, पी-1, पी-2, ईव्हीएम की फंसर्निंग, मतदान प्रक्रिया, बुकलेट, लीफलेट एवं अभिलिखित मतो का लेखा भरने का प्रषिक्षण 13 जून को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत भिण्ड की महिला मतदान कर्मियों का शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में, जनपद पंचायत अटेर की महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण विद्यावती महाविद्यालय भिण्ड में, जनपद पंचायत मेहगांव की महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शा. कन्या उमावि मेहगांव में, जनपद पंचायत गोहद की महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में, जनपद पंचायत लहार की महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शा. कन्या उमावि लहार में एवं जनपद पंचायत रौन की महिला कर्मियों का प्रशिक्षण शा. उत्कृष्ट उमावि रौन में दिया जाएगा।