कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भिण्ड, 11 जून। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक नरेन्द्र त्रिवेदी, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा। इसी तरह नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 दो चरणों में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन नोडल अधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है वे सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करें। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराया जा सके। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय रहते उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए।
बैठक में निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक नरेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें और दिए गए कार्य को समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को दिए गए दायित्वों की समीक्षा की साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।