निकाय के लिए स्टेण्डिंग कमेठी की बैठक आज

भिण्ड, 10 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के संबंध में स्टेण्डिंग कमेठी की बैठक का आयोजन 11 जून को सुबह 11 बजे एनआईसी के प्रथम तल पर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी सदस्यों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में बैठक आज

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन 11 जून को दोपहर 11.30 बजे कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों से निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।