16वां सामूहिक जैन बाल संस्कारर शिक्षण शिविर

भिण्ड, 09 जून। श्री 1008 सीमंधर जिनालय देवनगर कॉलोनी में श्री कुंदकुंद परमागम ट्रस्ट के सहयोग से 16वे जैन सामूहिक जैन बाल संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन 12 जून तक किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि श्री धरसेनाचार्य एवं भगवत कुंदकुंदाचार्य की परंपरा में उपदिष्ट सिद्धांतों व शिक्षाओं का आध्यात्मिक सत्पुरुष श्री कांजीस्वाामी के प्रभावना योग में एवं पं. रविन्द्र आत्मिन की प्रेरणा से अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं श्री कुंदकुंद स्वाध्याय मन्दिर ट्रस्ट के तत्वावधान में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर एक साथ सामूहिक बाल संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विद्वान अध्यापकों द्वारा मनोवैज्ञानिक पद्धति से बच्चों को नैतिक शिक्षा व जैन सिद्धांतों का प्राथमिक व प्रायोगिक ज्ञान करा रहे हैं। जिसमें सुबह छह से 6:30 बजे तक सीडी प्रवचन, 6:30 से 7:30 बजे जिनेन्द्र अभिषेक, पूजन, 7:30 से 8:30 बजे तक समस्त बाल कक्षाएं, 8:30 से 9:30 बजे तक प्रौढ़ कक्षा प्रवचन, दोपहर तीन से शाम चार बजे तक सामूहिक विशेष बाल कक्षाएं एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।