नगर परिषदों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त

भिण्ड, 09 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने नगरीय निकाय निर्वाचन के संचालन हेतु नगरीय परिषद गोरमी, मौ, मिहोना, रौन, अकोड़ा, फूफ, मेहगांव, दबोह, आलमपुर, मालनपुर के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्त कर दी है।
नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों में नगर परिषद गोरमी के सेक्टर क्र.एक के लिए उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव ओमभगवती तिवारी, सेक्टर क्र.दो के लिए उपयंत्री जल संसाधन गोरमी विश्वनाथ मिश्रा, सेक्टर क्र.तीन के लिए लोक निर्माण विभाग मेहगांव के उपयंत्री प्रदीप कुमार शर्मा, सेक्टर क्र.चार के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग मेहगांव ब्रजमोहन शर्मा को नियुक्त किया गया है। रिजर्व में उपयंत्री मप्र ग्रासवि मानवेन्द्र सिंह सिकरवार रहेंगे।
इसी प्रकार नगर परिषद मौ के लिए सेक्टर क्र.एक हेतु उपयंत्री जल संसाधन गोहद नरेन्द्र सिंह भदौरिया, सेक्टर क्र.दो के लिए पशु चिकित्सा सहायक मौ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सेक्टर क्र.तीन के लिए उपयंत्री जल संसाधन सुबोध सिंह भदौरिया, सेक्टर क्र.चार के लिए उपयंत्री जल संसाधन गोहद आरए यादव, रिजर्व में उपयंत्री जल संसाधन गोहद डीके सोलंकी को रखा गया है। नगर परिषद मालनपुर के सेक्टर क्र.एक के लिए उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव रामरूप नरवरिया, सेक्टर क्र.दो के लिए उपयंत्री मप्र ग्रासवि सिद्धार्थ राजपूत एवं सेक्टर क्र.तीन के लिए पशु चिकित्सक मालनपुर शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिजर्व में प्राचार्य हाईस्कूल एण्डोरी मुन्नालाल वर्मा को रखा गया है।
नगर परिषद मिहोना हेतु सेक्टर क्र.एक के लिए पशु चिकित्सक मिहोना अतुल शर्मा, सेक्टर क्र.दो के लिए उपयंत्री नहर संभाग लहार प्रदीप कुमार द्विवेदी, सेक्टर क्र.तीन के लिए प्राचार्य शा. गांधी महाविद्यालय मिहोना धर्मसिंह एवं सेक्टर क्र.चार के लिए क्रीड़ा अधिकारी शा. गांधी बालाजी महाविद्यालय मिहोना प्रमोद सिंह नरवरिया, रिजर्व में जनपद शिक्षा केन्द्र रौन के उपयंत्री राजेन्द्र सिंह बरसेना रहेंगे। नगर परिषद रौन हेतु सेक्टर क्र.एक के लिए उपयंत्री मप्र गृह निर्माण हरिज्ञान सिंह जाटव, सेक्टर क्र.दो के लिए उपयंत्री ग्रामीण सड़क विकास आकाश शर्मा, सेक्टर क्र.तीन के लिए उपयंत्री जल संसाधन भिण्ड श्यामसुंदर शर्मा, सेक्टर क्र.चार के लिए उपयंत्री जल संसाधन भिण्ड गजेन्द्र सिंह कुशवाह, रिजर्व में उपयंत्री लोक निर्माण रामेन्द्र सिंह तोमर को रखा गया है। नगर परिषद अकोड़ा के सेक्टर क्र.एक के लिए उपयंत्री जल संसाधन भिण्ड प्रवीण श्रीवास्तव, सेक्टर क्र.दो के लिए प्राचार्य शा. उमावि अकोड़ा एसके गौतम, सेक्टर क्र.तीन उपयंत्री लोक निर्माण भिण्ड आरके चतुर्वेदी, रिजर्व में प्राचार्य शा. हाईस्कूल खरिका सोनेलाल पड़ोलिया को रखा गया है। नगर परिषद फूफ के सेक्टर क्र.एक हेतु प्राचार्य शा. उमावि फूफ योगेश मिश्रा, सेक्टर क्र.दो उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड रामवीर सिंह कुशवाह, सेक्टर क्र.तीन प्राचार्य शा. हाईस्कूल बड़ापुरा के लिए राजेश तिवारी रिजर्व में प्राचार्य शा. उमावि भवनपुरा एमके तायल को रखा गया है।
नगर परिषद मेहगांव के सेक्टर क्र.एक हेतु उपयंत्री जनपद पंचायत मेहगांव राघवेद्र पचौरी, सेक्टर क्र.दो उपयंत्री जल संसाधन मेहगांव वीरसिंह चौरसिया, सेक्टर क्र.तीन के लिए प्राचार्य शा. हाईस्कूल मेहगांव रणवीर सिंह सेंगर, सेक्टर क्र.चार के लिए बीईओ मेहगांव श्यामकिशोर भारद्वाज रिजर्व में प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव रामदास मित्तल को रखा गया है। नगर परिषद दबोह के सेक्टर क्र.एक नहर संभाग लहार के उपयंत्री टीएन शिवहरे, सेक्टर क्र.दो के लिए प्राचार्य शा. कन्या विद्यालय लहार केएस परिहार, सेक्टर क्र.तीन के लिए उपयंत्री नहर संभाग लहार सनत कुमार, रिजर्व में प्राचार्य शा. उमावि दबोह जागेश्वर राम निराला को रखा गया है। नगर परिषद आलमपुर के सेक्टर क्र.एक के लिए सहायक यंत्री नहर उप संभाग लहार खुशालीराम, सेक्टर क्र.दो के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग लहार राधाकांत द्विवेदी, सेक्टर क्र.तीन के लिए उपयंत्री नहर उप संभाग लहार मोहन पटेल, रिजर्व में उपयंत्री नहर उप संभाग लहार बीएस यादव को रखा गया है।