पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भिण्ड, 08 जून। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन द्वारा बुधवार को थाना मौ में सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपुसे, नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविन्द्र शाह, डीएसपी महिला अपराध शाखा श्रीमती पूनम थापा, अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल, अनुविभागीय अधिकारी गोहद एवं मेहगांव आरकेएस राठौर, अनुविभागीय अधिकारी अटेर दिनेश बैस उपस्थित रहे।
जहां अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को आदर्श आचार सहिता लागू कराने के निर्देश दिए, साथ ही अनुभाग स्तर पर चुनाव संबंधी कार्रवाईयों का जायजा लेकर कार्रवाईयों बढ़ाने के संबंध मे निर्देशित किया। चुनाव में महोल बिगाडऩे वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा त्रिस्तरीय चुनाव में गड़बड़ी व अराजकता का महोल उत्पन्न करने वाले लोगों को वाउण्डओवर कराने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रखने को कहा और थाना पर चुनाव में जमा हो रहे लाईसेंसी हथियारों को समय सीमा के अन्दर जमा कराना एवं उनके रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश तथा गुण्डे बदमाशों विरुद्ध जिला बदर एवं एनएसए की कार्रवाई कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थायी वारंटी तथा गिरफ्तारी वारंटी की तामीलें ज्यादा से ज्यादा कराई जाने और अवैध शराब, अवैध आम्र्स पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर लगातार चेकिंग, रात्रि गश्त, पैटोलिंग कराए जाने तथा चुनाव संबंधी कार्रवाईयों के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए।