सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित

भिण्ड, 08 जून। आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन मोड अंतर्गत विशेष सात दिवसीय अभियान के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. देवेश शर्मा द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर छींमका, उप स्वास्थ्य केन्द्र सर्वा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र गढ़पारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिरगवां, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोंहार, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोंहार, विकास खण्ड गोहद का निरीक्षण किया गया। जहां पर पदस्थ कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए एवं कार्य प्रति लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई।
निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र सर्वा में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कु. अंकिता चढ़ार द्वारा गर्भवती माताओं की एएनसी जांच में लापरवाही एवं एनसीडी रजिस्टर में प्रविष्ठी ना किए जाने, हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर छीमका में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नरेश सिंह बघेल को बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कार्य अनुपस्थित रहने पर कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा आयुष्मान डिजीटल मिशन के तहत निरीक्षण किया गया है। इसी प्रकार आगामी दिवसों में मेरे द्वारा भ्रमण कर पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों/ कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी