श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण लीला और सुदामा चरित्र का हुआ वर्णन

भिण्ड, 07 जून। अटेर क्षेत्र के ग्राम जारी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक पं. राहुल शुक्ला शास्त्री ने श्रोताओं को भगवान कृष्ण चरित्र की बाल-लीलाओं का श्रवण करवाया। उन्होंने कृष्ण की माखन लीलाओं तथा कृष्ण द्वारा आततायी राक्षसों के वध के प्रसंगों का बखान किया।


कथा वाचक पं. राहुल शुक्लात शास्त्री ने कृष्ण द्वारा धरती को कंस के भार से मुक्त करवाने की लीला का भी वर्णन किया। कथा के अंतर्गत कृष्ण द्वारा रचाए गए महारास की कथा रुक्मिणी विवाह की कथा का पूर्ण भक्ति भाव से बाल स्वरूपों का मंचन किया गया। कथा व्यास ने कहा कि भक्ति से ही मुक्ति मार्ग प्रशस्त होता है। भगवान के भक्ति करने की कोई उम्र नहीं होती। बालक ध्रुव और प्रहलाद ने बचपन में अपनी भक्ति से प्रभु को प्रसन्न कर लिया। ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, अजामिल कथा एवं प्रहलाद चरित्र के प्रसंगों पर कथा प्रवचन होंगे। शास्त्री ने भगवान रुक्मणि विवाह व 16 हजार 108 विवाह और सुदामा चरित्र वर्णन किया।