आनंद क्लबों की कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 04 जून। आनंदम विभाग मप्र राज्य आनंद संस्थान भोपाल में सक्रिय आनंद क्लबो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भिण्ड जिले का प्रतिनितधित्व संभावना आनंद क्लब व दिव्यांग क्लब ने किया कार्यशाला में क्लब के श्रेष्ठ कार्य, चुनौतियां व समाधान पर भिण्ड जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे आदित्य दुवे ने सराहनीय प्रस्तुतिकरण किया। जिस पर सभी जिलों की सराहना मिली। दो दिवसीय कार्यशाला में मप्र के विभिन्न जिलों से चयनित सक्रिय आनंद क्लब के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें भिण्ड से नोडल अधिकारी संजय सिंह, आदित्य दुवे, नीरज मुजोरिया एवं राहुल राजपूत सम्मिलित हुए व आनंद क्लब की गतिविधियों व आगामी कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्गल ने कहा कि सेवा में आडंबर का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। श्रीमती बाथरी ने बताया कि यह कार्यशाला सेवापथ के भागीरथ प्रयासों का जानने का संगम सिद्ध हुई है जिसके द्वारा हम वास्तविक आनंद का जान पाए हैं।