सहायक संचालक शर्मा की सेवानिवृत्ती पर विदाई समारोह आयोजित

भोपाल, 02 जून। संचालनालय जिला भोपाल के सहायक संचालक शैलेन्द्र शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल द्वारा होटल नाईन मसाला में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संयुक्त संचालक अजय सिंह भंवर जी कि गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर संयुक्त संचालक अजय सिंह भंवर एवं जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय ने सहायक संचालक शैलेन्द्र शर्मा का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा समस्त सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
विदाई समारोह में सहायक संचालक शैलेन्द्र शर्मा ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि मेरा समस्त कार्यकाल बहुत ही अच्छे तरीके से गुजरा एवं मैंने हमेशा विभाग के विकास एवं उन्नति के लिए काम किया। संयुक्त संचालक अजय सिंह भंवर एवं जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय ने शैलेन्द्र शर्मा को अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि शैलेन्द्र शर्मा को विभाग उनके अच्छे कार्य के लिए याद रखेगा। विदाई समारोह में जिला अभियोजन कार्यालय के समस्त सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण तथा अभियोजन संचालनालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।