एसडीओ आरपी शर्मा का हुआ भव्य विदाई समारोह

भिण्ड, 01 जून। देहगांव मौ निवासी एसडीओ आरपी शर्मा 31 मई 2022 को सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में गणेशी इंटरनेशनल स्कूल मुरैना में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें तकरीबन एक हजार लोगों की उपस्थिती ने शर्मा के विदाई समारोह के सम्मान में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक परशुराम मुदगल, वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी अशोक भारद्वाज, बिल्डर श्रीराम शर्मा गुड्डू, श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश प्रभारी श्यामसुंदर कटारे सहित स्टाफ, मित्रगणों ने शर्मा का श्रीफल माला पहनाकर स्वागत किया।
आरपी शर्मा के सम्मान सम्मान के अवसर पर अशोक भारद्वाज ने उनकी सेवा काल के कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आरपी शर्मा ने अपने कार्यकाल में एसडीओ के रूप में 13 साल तक कार्य किया, जो कि अतुलनीय है, इनसे लोगों को सीखना चाहिए कि कार्य को किस तरह किया जाता है। लगन मेहनत, कार्य कुशलता के कारण यह लगातार 13 साल तक एसडीओ पद पर आसीन रहे। उनकी कार्य कुशलता, मिलनसार मृदुभाषी होने के कारण सभी के चहेते बन गए। असंभव कार्य को संभव बनाने में उन्हें महारत हासिल थी। इसलिए उनके विभाग के समाज के एवं मित्र में हमेशा सम्मान के रूप में आदर करते थे, कार्य को अंजाम तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होती थी। नौकरी के 39 वर्ष उनके जीवन के बहुत अच्छे बीते और भगवान से प्रार्थना करते हैं, दूसरी पारी समाजसेवा के लिए अच्छी तरह बीते।
सेवानिवृत्त हुए एसडीओ आरपी शर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कर्मचारी को अनुशासित होकर वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए पॉजिटिव सोच रखना चाहिए। जिसके अच्छा कार्य करने में सफलता प्राप्त हो सकती है। आज मैं जो हूं वह सब पॉजिटिव सोच के कारण हुआ है, आपका स्नेह प्रेम सम्मान मिला है। आशा करता हूं कि आप सभी का आशीर्वाद, स्नेह हमेशा मिलता रहे। कार्यक्रम में कमलेश कटारे, वासुदेव राजौरिया, पूर्व मुख्यंता एनपी कोरी, दिनेश कांकेर सहित कई लोग उपस्थित रहे।