नगरीय निकाय नाम निर्देशन पत्र का कार्य 11 से

मतदान दो चरणों में छह जुलाई एवं 13 जुलाई को होगा

भिण्ड, 01 जून। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम एक जून बुधवार को जारी कर दिया है। 11 जून को सुबह 10.30 बजे से निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन और नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन होगा।
आयोग के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को लेने का काम 11 जून से सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक, नाम-निर्देशन पत्र की अंतिम तिथि 18 जून को 10.30 से दोपहर तीन बजे तक रहेगी। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून को सुबह 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार सुबह 10.30 से दोपहर तीन बजे तक रहेगी। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन 22 जून बुधवार को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। मतदान यदि आवश्यक हो तो छह जुलाई को प्रथम चरण का और 13 जुलाई को द्वितीय चरण का मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण की 17 जुलाई को और द्वितीय चरण की 18 जुलाई को सुबह नौ बजे से होगी। प्रथम चरण में लहार, मिहोना, दबोह, रौन एवं आलमपुर नगरीय निकाय और द्वितीय चरण में भिण्ड, गोहद, मेहगांव, गोरमी, फूफ, अकोड़ा, मौ एवं मालनपुर नगरीय निकाय में होगा मतदान।