सड़क महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी

भिण्ड, 01 जून। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क विप्रा परियोजना क्रियान्वयन इकाई-2 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा कि आपके कार्यालय के डाटाएंट्री ऑपरेटर अमित श्रीवास्तव की ड्यूटी मतदान गठन शाखा में आदेश 12 मई 2022 द्वारा लगाई गई थी। श्रीवास्तव को आपके द्वारा अभी तक निर्वाचन ड्यूटी में उपस्थित नहीं कराया है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। आपके द्वारा निर्वाचन कार्य में असहयोग किया जाकर अनुशासनहीनता की जा रही है। आपको निर्देशित किया जाता है अमित श्रीवास्तव को आज ही तत्काल कार्यमुक्त करें।

संस्था प्रमुख प्रशिक्षण दलों को सुविधाएं उपलब्ध कराएं

भिण्ड। राज्य निर्वाचन आयोग के 27 मई के परिपालन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला/ ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि संस्था प्रमुख प्रशिक्षण स्थल पर मतदान दलों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिले के अंतर्गत शा. एमजेएस महाविद्यालय के नवीन भवन में विकास खण्ड भिण्ड, विद्यावती महाविद्यालय भिण्ड में विकास खण्ड अटेर, शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में विकास खण्ड गोहद, शा. कन्या उमावि मेहगांव में विकास खण्ड मेहगांव, शा. कन्या हाईस्कूल लहार में विकास खण्ड लहार एवं शा. उत्कृष्ट उमावि रौन में विकास खण्ड रौन में मतदान दल प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।