जिला स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित आज और कल

भिण्ड, 01 जून। 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन दो एवं तीन जून को जिला चिकित्सालय भिण्ड में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा। उक्त स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, कैंसर रोग (मुख, स्तन, सर्वाइकल), प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग, श्वसन चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी, मूत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, मानसिक रोग, नाक, कान, गला, क्षय रोग आदि बीमारियों का इलाज एवं नि:शुल्क सभी परीक्षण, दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। जिसमें बाहर से पधारे विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे एवं प्राईवेट स्वास्थ्य संस्थाएं जैसे बिरला हॉस्पीटल ग्वालियर, अग्रवाल हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर ग्वालियर, रेटिना आई हॉस्पीटल ग्वालियर, सिम्स हॉस्पीटल ग्वालियर, परिवार सुपर स्पेशलटी हॉस्पीटल ग्वालियर, केंसर हॉस्पीटल एवं रिसर्च इंस्टीटयूट ग्वालियर, आरजेएन आपोलो हॉस्पीटल एवं रिसर्च ग्वालियर लाहौटी हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने हेतु आधार कार्ड जो कि आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो लेकर आएं। एवं स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ आईडी भी बनाई जाएगी। डॉ. कुशवाह ने आम जन सामान्य अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मरीजों को स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य लाभ दिलवाएं।