विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बैठक आयोजित

भिण्ड, 31 मई। मोंडलेज इंटर नेशनल के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन संस्था ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र नोनेरा पर समुदाय के साथ बैठक आयोजित की।
इस दौरान परियोजना समन्वयक फिरोज खान ने बताया कि सेव द चिल्ड्रन ब्लॉक गोहद के प्राथमिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों के माध्यम से स्वास्थ्य पारिस्थिकी तंत्र को मजबूत करने परियोजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमें तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए, तंबाकू हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव त्यागी ने तंबाकू खाने से लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, हृदय रोग, फेंफड़ों का कैंसर आदि होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। वीरेन्द्र चंद्रवंशी ने समुदाय के लोगों को शपथ दिलाई कि हम तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे, जो लोग सेवन करते हैं उनको तंबाकू का सेवन छोडऩे के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता एवं समुदाय के 55 लोग उपस्थित रहे। अंत में सेव द चिल्ड्रन के गोविन्द रजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।