जैन मिलन सेंट्रल का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड, 27 मई। जैन मिलन सेंट्रल की ओर से सत्कार होटल में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग एक सैंकड़ा मरीजों का परीक्षण हुआ तथा रतन ज्योति नेत्रालय ग्वोलियर में ऑपरेशन हेतु 30 मरीजों को चयन परीक्षण कर भेजा गया। डॉ. भसीन द्वारा स्थायपित नेत्रालय में नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो के अध्यक्ष वीर राजेश जैन बंटी, उपाध्यक्ष श्रीमती नीतेश जैन, क्षेत्रीय संयोजिका रेखा जैन, क्षेत्रीय संयोजक सुनील जैन, स्वास्थाय समिति के संयोजक शशीकांत जैन के साथ जैन मिलन सेंट्रल के अध्यक्ष मनेाज जैन, प्रेमेन्द्र जैन, सुमित चंद जैन के अलावा जैन मिलन अरिहंत ने विशेष सहयोग किया। उसके अध्यक्ष आशीष जैन, विपुल जैन, राजीव जैन, नीलेश जैन, सौरव जैन, विजय जैन, अजित जैन, मोहकम यादव, शिवप्रसाद आदि ने रतन ज्योति नेत्रालय की टीम का सहयोग किया।


शिविर में चयनित मरीजों को रतन ज्योति नेत्रालय में ऑपरेशन की सभी सुविधाओं उपलब्धत कराई जाएगह। जिसमें ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण रहना, खाना की सुविधा व आने जाने की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए जैन मिलन सेंट्राल को सम्मानित किया गया एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री को शील्ड को प्रदान कर सम्मानित किया गया।