आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि मण्डल ने उठाई शिक्षक समस्याओं के समाधान की बात

भिण्ड, 27 मई। आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देशानुसार जिले के शिक्षक वर्ग की स्थानीय समस्याओं एवं संगठन की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया से भेंट की और जिले पर संविलयन प्रक्रिया पूर्ण करवाने तथा वेतन वृद्धि, सातवे वेतनमान के एरियर की लंबित किस्तों के भुगतान के साथ प्रदेश में रुकी हुई क्रमोन्नति जारी करवाने की बात रखी।
मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने तत्काल दूरभाष पर जिला पंचायत सीईओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश देकर अविलंव संविलयन प्रक्रिया पूरी करवाने तथा एरियर भुगतान करवाने के निर्देश दिए और इस प्रक्रिया में देरी करने वाले कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए तथा क्रमोन्नति के संबंध में जिला प्रतिनिधि मण्डल को शिक्षा मंत्री से मिलवाने और क्रमोन्नति मुद्दा हल करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर जिला संगठन से उपेन्द्र भदौरिया, गोविंद यादव, जितेन्द्र भदौरिया, रजनी देवी, राकेश भदौरिया, राजनारायण मिश्रा, अवधेश तोमर, रघुवीर कुशवाह, भूपेन्द्र भिलवार, सर्वेश अस्थाना, शिशुपाल चौहान, गगन भदौरिया, पंकज शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।