भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के छह जिला सह संयोजक घोषित

भिण्ड, 25 मई। भारतीय जनता पार्टी मप्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं चंबल संभाग प्रभारी डॉ. अभिजीत देशमुख एवं डॉ. मुकेश चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर की सहमति से चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शिवकुमार राजौरिया ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें डॉ. आरडी परिहार, डॉ. सुरेश वर्मा, डॉ. हरेन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ. कृष्णकांत शुक्ला, डॉ. वरुण शर्मा, डॉ. अतुल गुप्ता को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. राजोरिया ने बताया कि भिण्ड जिले के सभी मण्डलों में चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार किया जाएगा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को हर गरीब मजदूर किसानों तक चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी अंचल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इनके लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क इलाज एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत कार्ड जिन लोगों के नहीं बने हैं, उनके लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा जिले के प्रत्येक निर्धारित स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए जाएंगे, ताकि गरीब से गरीब परिवार पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराकर भारत सरकार की योजना का लाभ ले सकें।
डॉ. राजौरिया ने कहा कि भिण्ड जिले का स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टरों का विशाल सम्मेलन भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों अनुसार जिला मुख्यालय पर शिविर आयोजित किया जाएगा, ताकि वे अपनी समस्याओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा सकें।