आलमपुर उप तहसील कार्यालय भवन बन कर तैयार, उद्घाटन का है इंतजार

भिण्ड, 24 मई। उप तहसील कार्यालय भवन की जर्जर हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर ठेकेदार के माध्यम से आलमपुर कस्बे में सायपुरा रोड पर नवीन उप तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कराया है। जिसका निर्माण कार्य करीब दो तीन माह पहले पूर्ण हो चुका है। नव निर्मित उप तहसील कार्यालय भवन में चार-पांच कमरे, एक लम्बा चौड़ा मजिस्ट्रेट कक्ष सहित शौचालय इत्यादि का निर्माण कार्य कराया गया है। नवीन उप तहसील भवन का रंग रोशन एवं लाइट फिटिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। अब केवल विद्युत कनेक्शन होना बांकी है। आलमपुर कस्बे के लोग नवीन उप तहसील कार्यालय भवन के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं।
विदित हो कि वर्तमान में उप तहसील कार्यालय जिस भवन में संचालित होता है, वह भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। बारिश के दौरान उप तहसील कार्यालय भवन के कमरों में बारिश का पानी भर जाता है। जिससे कई सरकारी दस्तावेज खराब हो रहे थे। लेकिन उप तहसील कार्यालय के नवीन भवन बनने के बाद अब तहसील स्टफ को एक बड़ी समस्या से राहत मिल जाएगी।