नगरीय निकाय वार्ड आरक्षण की कार्रवाई कल

भिण्ड, 23 मई। नगरीय निकाय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय के वार्ड आरक्षण हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं अनारक्षित महिला आरक्षण की कार्रवाई 25 मई को की जाएंगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नगरीय निकाय विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद भिण्ड, नगर पालिका परिषद गोहद, नगर परिषद मौ एवं नगर परिषद आलमपुर नगरीय निकायों के आरक्षण की कार्रवाई 25 मई को जनसुनवाई कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में दोपहर तीन बजे से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद लहार, नगर परिषद मेहगांव, नगर परिषद गोरमी, नगर परिषद दबोह, नगर परिषद मिहोना, नगर परिषद अकोड़ा एवं नगर परिषद फूफ में कोई परिवर्तन वांछित न होने से इन निकायों में आरक्षण पूर्व में जारी मप्र राजपत्र में प्रकाशित अनुसार ही रहेगा।

जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र के लिए आरक्षण की कार्रवाई कल

मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष पद के निर्वाचन क्षेत्रो हेतु अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा सभी वर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षण की कार्रवाई 25 मई बुधवार को सुबह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक संपादित की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण की कार्रवाई मीटिंग हॉल तीसरी मंजिल कलेक्ट्रेट भिण्ड में होगी। जिसमें एडीएम प्रवीण फुलपगारे एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्याममोहन श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है।