पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार के टेक्स कम करे सरकार : डॉ. सिंह

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

भिण्ड, 22 मई। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस पर राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले टेक्स को कम करने के संबंधन मं मुख्यमंत्री मप्र शासन को पत्र लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि मप्र में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस पर देश में सर्वाधिक टेक्स लिया जा है, जिसके कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है। जिस प्रकार भारत सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है, उसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले टेक्स में कमी कर जनहित में राहत प्रदान करें।