पीने के पानी के साथ-साथ आवागमन की परेशानी भी हुई दूर : संजीव सिंह

विधायक ने नल-जल योजना के भूमिपूजन के साथ भवन व सीसी सड़कों का किया लोकार्पण

भिण्ड, 22 मई। विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने ग्राम पंचायत मानपुरा में रविवार को 154.30 लाख की लागत से नवीन नल-जल योजना का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत मानपुरा के ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। विकास कार्यों के आगे की कड़ी में विधायक संजीव सिंह ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुरा में आठ लाख 45 हजार की लागत से बनने वाले नवीन भवन निर्माण का लोकार्पण किया। मानपुरा में शांतिधाम तक पहुंचने के लिए सीसी रोड निर्माण राशि 2.11 लाख, सेग्रेशन रोड कचरा संग्रह केन्द्र, मानपुरा निर्माण कार्य लागत राशि 2.52 लाख, भीकम के मकान से संजू के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 6.53 लाख के कार्यों को लोकार्पण किया गया।
जानकारी के अनुसार मानपुरा ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। कंपनी के ने बताया कि ग्राम मानपुरा में 200 कैलोरी क्षमता वाली टंकी बनाई जाएगी। इसके साथ ही पंचायत के प्रत्येक घर तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे पंचायत के सभी घरों को साफ व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। मानपुरा में टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शुभारंभ ग्राम वासियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसका भूमि पूजन ग्राम के सरपंच श्रीमती बिट्टीबाई, धीरसिंह नरवरिया, पूर्व सरपंच तहसीलदार सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश सिंह भदौरिया, सरनाम सिंह नरवरिया, रामभरत सिंह बाराकलां, रूपेन्द्र सिंह रूपी बाराकलां, रॉकी चौहान मानपुरा, श्रीसिंह चौहान मानपुरा, मेहताब सिंह नरवरिया मानपुरा, पूर्व सरपंच पेवली पप्पू, संजू सिंह परसोना एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। गौरतलब है कि मानपुरा ग्राम पंचायत में लंबे समय से लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे थे। अब टंकी निर्माण के शुभारंभ हो जाने से लोगों को पेयजल के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।