गोरमी नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा : मंत्री ओपीएस

भिण्ड, 19 मई। भू अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे वितरण कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय प्रांगण गोरमी में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मप्र सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम शिवम शर्मा, नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, जिलामंत्री राजकुमार जैन, गोकुल सिंह परमार, जगदीश सोनी, जयवीर पुरोहित, मानसिंह यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नपा अधिकारी अशोक कुमार ने राज्यमंत्री भदौरिया एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, व्यापारी हर वर्ग की चिंता करती है, इसलिए सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिले। आज मुझे खुशी है कि गोरमी नगर परिषद द्वारा 20 परिवारों को भू अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण किया जा रहा है। यह योजना आगे भी जारी रहेगी, अब प्रदेश में कोई भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा, जिस पर अपना खुद का घर ना हो। हमारे मुख्यमंत्री बहुत ही संवेदनशील हैं, वह हर वर्ग की चिंता करते हैं, रात दिन मेहनत करते हैं, आज पूरे प्रदेश में 4226 आवेदकों को भू अधिकार पत्र एवं पट्टा दिया गया है।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि हमारी सरकार ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण के लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी, जिसका प्रणाम है कि आज ओबीसी आरक्षण के साथ नगरी निकाय में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, इसके लिए मैं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, आगे भी हमारा संगठन यह पूरी कोशिश करेगा कि ज्यादा से ज्यादा पिछड़े वर्ग के लोगों को नगरीय निकाय में चुनाव लडऩे का मौका मिले। कार्यक्रम का संचालन निर्मल आर्य एवं अंत मे आभार नगर परिषद के प्रशासक शिवदत्त कटारे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जेई सुरेन्द श्रीवास्तव, राजू भदौरिया, सोनू भदौरिया, सुभाष यादव, विपिन यादव, मोनू शर्मा, रामवीर गुर्जर, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।