राष्ट्रीय एकता शिविर में लगाई राम दरवार की झांकी

ऑडिटोरियम में गूंजी जय-जय श्रीराम

भिण्ड, 19 मई। तेलंगाना के सुल्तानपुर, संगारेड्डी जिले में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय एनआईसी शिविर में संपूर्ण भारत से 12 राज्यों से 200 वॉलंटियर्स सहभागिता कर रहे हैं। जहां सभी प्रतिभागी एक दूसरे की संस्कृति और स्वभाव से परिचित होकर मिल-जुलकर विभन्न गतिविधियां कर रहे है। प्रतिदिन सुबह योगा-प्राणायाम सत्र, इसके बाद श्रमदान, अकादमिक सत्र और शाम को सांस्कृतिक सत्र चलाया जाता है। गुरुवार को मध्य प्रदेश ने आंध्रप्रदेश और हरियाणा के साथ भगवान श्रीराम दरबार की झांकी लगाकर खूबसूरत प्रस्तुति दी। जैसी ही प्रभु श्रीराम की सवारी निकली, सारा हॉल जय-जय श्रीराम और राजा रामचंद्र की जय-जयकार के नारों से गूंज उठा। महाराष्ट्र और मप्र ने मिलकर लोकगीत प्रस्तुति किया, वहीं गोवा, मप्र और हरियाणा ने संयुक्त रूप से कब्बाली प्रस्तुत की। मप्र की भानुप्रिया द्वारा सोलो डांस प्रस्तुत किया गया। रामदरवार में विश्वजीत, देववृत, दीपाली, आयुष अरोरा, ईश्वर एवं सिद्धांत शुक्ला द्वारा विशेष सहभागिता की गई।


मप्र के दल प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर के साथ अन्य राज्यों के कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशालय हैदराबाद के युवा अधिकारी आर सईदा, योगा प्रशिक्षक उदय निरंजन, श्रीनिवास रेड्डी, पीओ मोहित कुमार आनंद, लखमिंदर, केदार सर, अक्षय, डॉ. मनीषा सहित सभी प्रतिभागी मौजूद थे। बेहतरीन प्रस्तुति पर जीवाजी विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविकांत अदालतवाले, जिला संगठक डॉ. मनोज अवस्थी, संजय पांडेय, आकाश अष्ठाना, पुनीत बंसल ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की है।