आगामी त्यौहारों के चलते गोहद थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 जुलाई। आगामी 21 जुलाई को बकरीद (ईद उल अजाह) एवं श्रावण मास की कांवर यात्रा की तैयारियों के चलते गोहद एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु लोगों से आग्रह किया एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी साथ ही त्योहार शांतिपूर्ण मनाने के लिए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए। लोगों ने अपने-अपने सुझाव देकर भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।
इस मौके पर एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कोरोना की अन्य देशों में लहर तेज है, इसलिए सभी को गाइड लाइन का पालन करना है, साथ ही जिलाधीश के आदेशानुसार पूजा पाठ इत्यादि अधिकतर सिर्फ छह लोगों के मौजूदगी में कर सकेंगे साथ ही आपराधिक प्रवृत्तियों पर रोक लगाने के लिए नगर के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए भी प्रस्ताव रखा, जिस पर सीएमओ सतीश दुबे द्वारा शीघ्र ही कैमरे लगवाने के लिए सहमति जताई साथ ही नगर में हो रहे ट्रैफिक एवं हाथ ठेलों आदि से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुहिम चलाने पर सहमति बनी। जो 20 जुलाई से निरंतर कार्रवाई करते हुए नगर से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार, चौराहा थाना प्रभारी ओपी मिश्रा, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, सीएमओ सतीश दुबे, आकाश त्यागी, शाबू खान, हसमत अली, हसरत खान गुड्डू, टोनी मुद्गल, भीकम कौशल, अबरार खां, लाखन गुर्जर, जाविद पठान, अमर सिंह जाटव, आरिफ पठान सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे।