स्काउट गाइड ने रेल्वे स्टेशन पर किया शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ

भिण्ड, 15 मई। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड ने शीतल जल सेवा प्याऊ का रेलवे स्टेशन भिण्ड पर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एएसएफ 17 वी बटालियन भिण्ड की डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्रीमती आकांक्षा जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर हरिभुवन सिंह तोमर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेलवे स्टेशन भिण्ड के प्रबंधक वाइके गुप्ता, टीआई रेलवे स्टेशन थाना प्रभारी भिण्ड अजय कुमार, डीडीओ विकास खण्ड भिण्ड एमके तायल, समाजसेवी राधेगोपाल यादव, जीआरपी चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन भिण्ड रामजीलाल यादव उपस्थित रहे। प्याऊ के शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन डीओसी स्काउट अतिबल सिंह ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों को स्काउटिंग की परंपरा अनुसार स्कार्फ पहनाकर प्याऊ संचालक मण्डल ने स्वागत किया।


मुख्य अतिथि श्रीमती जैन ने स्काउट गाइड को उत्साहित करते हुए प्याऊ को सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने कहा कि जब किसी को प्यास लगती है तो उसकी आत्मा तड़पने लगती है और उसको शीतल जल पीने को मिल जाए तो उसकी आत्मा शीतल जल से तृप्त हो जाती है, स्काउट एवं गाइड ऐसी गर्मी में शीत जलसेवा प्याऊ का काम कर रहे हैं जो बहुत ही कठिन कार्य है। क्योंकि आज-कल का तापमान 48 से 49 डिग्री हो रहा है, कूलर और पंखों ने काम करना बंद कर दिया है, ऐसी स्थिति में इन बच्चों के द्वारा प्याऊ का संचालन करना वाकई में बहादुरी वह साहस से भरा प्रशंसनीय कार्य है, इसी प्रकार सभी पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और प्याऊ में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
अंत में डीईओ हरिभुवन सिंह तोमर ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छोटे-छोटे बच्चों को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं। शीतल जल प्याऊ संचालक मण्डल में भारत सिंह कुशवाह, अमर सिंह दण्डोतिया, आरपीएफ से किशन लाल एवं पीपी शर्मा, रामऔतार ओझा, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, महेश कुमार कनेरिया, श्रीमती रेखा भदौरिया, निखिल तरसोलिया, राज राजावत, सत्येन्द्र तरसोलिया, तनुष्का जैन, पलक तोमर आदि स्काउट गाइड उपस्थित रहे।