बिजली विभाग की घोर लापरवाही से बरासों फीडर पर है दबंगों का कब्जा

नहीं होती कभी कोई कार्रवाई, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान

भिण्ड, 14 मई। मेहगांव क्षेत्रांतर्गत आने वाले बरासों फीडर जो कि सोनू गुर्जर की जगह पर बना हुआ है, उनको ही बिजली विभाग ने वहां ऑपरेटर बनाया है, उनकी दबंगई के कारण लोग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरासों के पतलोखरी छाजूपुरा सुरुरु आदि गांव के लोग बिजली के लिए परेशान होते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जबसे बरासों में फीडर बना है तबसे कभी भी नियमित बिजली नहीं मिलती। जबकि उनके घर पर कभी बिजली जाती नहीं है। उन्होंने लाइन डालते समय कई कट पॉइंट बनाए हैं जब मन आया और लाइन को बंद दिया जाता है। कल 11 बजे से बिजली नहीं आई, 48 डिग्री तापमान में लोगों के हाल बेहाल है।

फीडर पर बिल जमा करोगे तो मिलेगी लाइट

बड़े-बड़े कार्यक्रमों में पैसे लेकर लाइट चालू की जाती है, इस फीडर पर क्यों नहीं है वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान। इस फीडर के अंतर्गत आने वाले 20 गांव में छोटे बच्चे, बुजुर्ग सभी के हाल बेहाल हैं। उन्होंने एक पत्रकार को बताई अपनी आपबीती में कहा कि चुनाव के समय नेता आते हैं और कई बड़े बड़े बादे करते हैं, लेकिन आज इतनी भीसड गर्मी में अपनी अपनी एसी में सो रहे हैं, नहीं ले रहे कोई खबर।