चार अधिकारियों के खिलाफ चंबल संभागायुक्त को भेजा प्रस्ताव

भिण्ड, 12 मई। कलेक्टर ने टीएल बैठकों, विभागीय बैठकों, सीएम हैल्पलाईन हेतु विशेष बैठकें, वर्चुअल बैठकों के दौरान की गई समीक्षा एवं दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर तथा सीएम हैल्पलाईन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रस्ताव चंबल संभाग आयुक्त को भेजा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारियों का प्रस्ताव कार्रवाई हेतु भेजा है उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रौन/ लहार के सहायक यंत्री केसी झा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग लहार के सीईओ अरुण त्रिपाठी, सीईओ मेहगांव अतुल सक्सैना एवं सीईओ भिण्ड राजेश कुमार गौड़ शामिल हंै। इन चार अधिकारियों का शिकायतों का निराकरण प्रतिशत 50 से नीचे पाया गया। कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजते हुए कहा कि उक्त अधिकारियों द्वारा अपने लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में निरंतर लापरवाही एवं उदासीनता बरतते हुए तथा वरिष्ठों के निर्देश की अव्हेलना करते हुए उन्हें पूर्व में प्राप्त चेतावनी/ कार्रवाई के उपरांत ही कार्य के प्रति सुधार नहीं लाया जा रहा है। इन सभी परिस्थितियों के अवलोकन से प्रथम दृष्टया इन अधिकारियों का कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 एवं 1966 के नियम के प्रतिकूल है। इस कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई अथवा दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचई प्रभाव से रोके जाने हेतु निर्णय लिया गया।