लापरवाही बरतने वाले 22 अधिकारियों का सात दिवस के वेतन कटेगा

कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के मामले में जारी किया आदेश

भिण्ड, 12 मई। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों में लापरवाही बरतने, बैठक के दौरान जानकारी चाही जाने पर प्रतिउत्तर नहीं देने एवं संतोषजनक जवाब नहीं होने आदि कारणों से कार्य नहीं, तो वेतन नहीं के आधार पर 22 अधिकारियों का मई का वेतन जो जून में देय होगा, से सात दिवस का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारियों का सात दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं। इनमें प्रबंधक एमपीईबी भिण्ड शहरी आशुतोष सिंह, एमपीईबी गोरमी के कनिष्ठ यंत्री यादवेन्द्र सिंह, फूफ के हेमंत कुमार, रौन के सुरेन्द्र गर्ग, मेहगांव के प्रमोद शर्मा, मिहोना के संजय कुमार शाक्य, लहार के धनंजय यादव, कीरतपुरा गोहद के पियूस अतुलंकर, आलमपुर के सुनील त्रिपाठी, असवार के रोहित कुमार गुप्ता, अमायन के अमित शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी भिण्ड अवधेश पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार, रौन सुनील मुदगल, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास भिण्ड शहरी श्रीमती बीना मिश्रा, कृषि विभाग भिण्ड के एसएडीओ रमेश सिंह भदौरिया, अटेर के अवधेश सिंह कुशवाह, गोहद के भानुप्रताप गुरैया, मेहगांव के अभिमन्यु सिंह, बीईओ गोहद मंजू बरोदिया, बीईओ रौन करन सिंह कुशवाह, बीआरसीसी भिण्ड सतेन्द्र सिंह कुशवाह एवं बीआरसीसी अटेर देवेन्द्र सिंह गुर्जर शामिल हैं।