आज निकलेगा चल समारोह, मनेगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

भिण्ड, 06 मई। भगवान विष्णु के छटवें अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सात मई को सुबह नौ बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा। ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सैंथिया ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नौ बजे से बड़े हनुमान मन्दिर नवादा से चल समारोह निकलेगा। इसमें भगवान परशुराम, प्रभु श्रीराम तथा शिवपरिवार गणेश जी सजी हुई, झांकियां पर सवार होकर निकलेंगे। मन्दिर पर पहुंचने के उपरांत यह चल समारोह आमसभा में परिवर्तित हो जाएगा, जहां मंच अतिथि विद्वानों के द्वारा भगवान परशुराम का पूजन, अर्चन, दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान भगवान परशुराम की प्रतिमा, श्रीफल शॉल तथा ब्राह्मण वंश प्रकाश पुस्तक भेंटकर किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला द्वारा रचित ‘सवैया रामायणÓ नामक ग्रंथ पांडुलिपि का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। सिटी सेंटर स्कूल ऊषा कॉलोनी भिण्ड के छात्र आयुष तिवारी द्वारा गणित संकाय में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने, विवेक सैंथिया द्वारा संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर रेलवे में सहायक आयुक्त सुरक्षा का पद प्राप्त करने एवं कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ का डॉ. राधेश्याम शर्मा द्वारा मंच पर सम्मान किया जाएगा।