निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित

भिण्ड, 06 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण शासकीय माध्यमिक विद्यालय सींगपुरा के माध्यमिक शिक्षक सतीश सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में कुशवाह का मुख्यालय डाईट भिण्ड नियत किया गया है साथ ही उन्हें शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नौ अटेर द्वारा अवगत कराया गया कि फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2022 के लिए भाग, संख्या 277 सींगपुरा पर सतीश सिंह कुशवाह माशि, शामावि सींगपुरा को बीएलओ नियुक्त किया गया था। किन्तु कुशवाह द्वारा बीएलओ कार्य करने में कोई रुचि नहीं ली गई, जिसके फलस्वरूप उन्हें नोटिस शाला प्रमुख के माध्यम से भेजा गया, जिसका उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही का द्योतक है। बीएलओ सुपर वाईजर ने बताया कि सतीश सिंह कुशवाह की ड्यूटी बीएलओ कार्य हेतु मतदान केन्द्र क्र.277 सींगपुरा पर लगाई गई थी, किन्तु कुशवाह द्वारा आदेश तामील कर कार्य करने से इंकार किया एवं मेरे द्वारा कहने पर भी कार्य नहीं किया गया। सतीश सिंह कुशवाह को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंतरण अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।