नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 को

भिण्ड, 06 मई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार जिला मुख्यालय भिण्ड एवं न्यायिक तहसील गोहद, लहार, मेहगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को किया जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 14 मई को राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम विधि, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत चौक अनादरण प्रकरण, कुटुंब न्यायालय के विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त बैंक ऋण वसूली एवं नगरपालिका के जलकर, संपत्तिकर तथा विद्युत अधिनियम के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का उभय पक्षों की परस्पर सहमति के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

15 तक चलेगा कॉलेज चलो अभियान

भिण्ड। शासन के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी महाविद्यालय शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड द्वारा कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जिले के सभी शासकीय और अशासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकों तथा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों व उनके पालकों से संपर्क स्थापित करके महाविद्यालय में छात्रहित में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं यूजी और पीजी कोर्सों के बारे में जानकारी दी जा रही है। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान चलाकर अधिकाधिक छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान गत एक मई से आरंभ हो चुका है, जो 15 मई तक चलाया जा रहा है।