प्रभारी मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पत्रकारों ने किया बहिष्कार
भिण्ड, 17 जुलाई। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पुष्पांजली टुडे के मप्र स्टेट ब्यूरो हेड ने जिला भिण्ड में 15 जुलाई को नवनियुक्त प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की जिला पंचायत सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जिला प्रशासन एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पत्रकारों की लिस्ट तैयार की जिसमें जिले के प्रबुद्ध पत्रकार बंधुओं के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने की जानकारी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह भिण्ड जिला प्रशासन एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पत्रकारों की स्वतंत्रता पर एक बहुत बड़ा कुठाराघात है, यह जिले के पत्रकारों का घोर अपमान है।
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय आगे से कभी भूलकर भी जिले के किसी भी पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार का सौतेला व्यवहार नहीं करे अन्यथा इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र सरकार के जनसंपर्क मंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम मप्र सरकार में मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत जिला भिण्ड के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री के रूप में प्रथम नगर आगमन हुआ। प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के प्रथम आगमन पर हुआ हंगामा, जहां एक तरफ तो पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सिंधिया समर्थकों के बीच में मतभेद देखने को मिला।जिला प्रशासन कांग्रेस पार्टी द्वारा पुतला दहन रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा।
प्रभारी मंत्री के जगह-जगह स्वागत समारोह हुए, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस होना थी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने पत्रकारों को आमंत्रित किया, जिले के पत्रकारबंधु मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जिला पंचायत भवन पहुंचे तो वहां प्रशासन द्वारा जो लिस्ट तैयार की उस लिस्ट में चंद पत्रकारों के ही नाम थे, जब पत्रकारबंधु कॉन्फ्रेंस के लिए अंदर प्रवेश करने को हुए तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया, पत्रकारों ने कहा कि वह यहां भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा आमंत्रित करने पर आए हैं, लेकिन सभागार में मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने यह कहकर रोक दिया कि जिनके लिस्ट में नाम है वहीं अंदर जा सकते हैं, जिस पर पत्रकार भड़क उठे और जिला प्रशासन एवं जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा किए गए सौतले व्यवहार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया, जब प्रभारी मंत्री को पता चला तो उन्होंने प्रशासन से कहा कि पत्रकारों से हमेशा भाई जैसा रिश्ता रहा है, उनके हर सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है, साथ उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। गुस्साए पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि कलेक्टर एवं पीआरओ ने मिलकर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा भाजपा सरकार के चहेते या कलेक्टर एवं जनसंपर्क अधिकारी के चाटूकारिता करने वाले ही पत्रकारों के नाम लिस्ट में रखें गए हैं।