यूट्यूब लाइव के माध्यम से हुआ जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद

शिक्षकों को दी अवधारणाओं, संख्यायन एवं संक्रियाओं की जानकारी

भिण्ड, 27 फरवरी। जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में निष्ठा एफएलएन 3.0 कोर्स 9 एवं कोर्स 10 पर जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन यूट्यूब लाइव के माध्यम से किया गया। सर्वप्रथम संदीप सिंह कुशवाह एपीसी अकादमिक द्वारा बुनियादी संख्यात्मकता कोर्स 9 के उद्देश्य एवं संक्षिप्त विवरण व मुख्य सीख पर विस्तृत चर्चा की। तत्पश्चात केआरपी राकेश सिंह राजपूत द्वारा संख्या पूर्व अवधारणाओं, संख्यायन तथा संक्रियाएं आकार और स्थानिक समझ के बारे में शिक्षक साथियों से संवाद किया गया।
बेस्ट प्रैक्टिसेस शिक्षक मीना ओझा द्वारा आंकड़ों के प्रबंधन तथा राखी त्रिपाठी द्वारा मापन व पैटर्न पर अनुभवों को साझा किया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व पर बेस्ट प्रैक्टिसेस शिक्षक मधुकांता चौहान द्वारा नवाचार और विभिन्न प्रयासों के वीडियो साझा किए। शैक्षिक संवाद के बीच बीच में प्राप्त प्रश्नों के जवाब एपीसी अकादमिक द्वारा शिक्षकों को दिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे केआरपी परमाल सिंह कुशवाह द्वारा जिले में कोर्स की मंशानुरूप प्रेरणा स्त्रोत के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों एवं विद्यालयों की जानकारी दी गई। व्याख्याता अशोक शर्मा द्वारा प्रशिक्षण में आने आ रही तकनीकी समस्याओं के निदान के विषय में शिक्षकों से चर्चा की। केआरपी वरुण सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करते समय बनाई गई डायरी के अनुसार विद्यालय स्तर पर कार्य करते हुए अपने अनुभवों को साथी शिक्षकों के साथ साझा करें व आयोजित होने वाले शैक्षिक संवादों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें जिससे प्रशिक्षण का लाभ बच्चों को प्राप्त हो सके। एसआरपी पीपी पचौरी ने रिकॉर्ड संधारित करने एवं बेस्ट प्रैक्टिस शिक्षक अमरनाथ सेठ ने पेडागोजी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में केआरपी शिवकुमार यादव एवं एसआरएफ की ओर से चैनसिंह किरार ने विभिन्न जानकारियां दीं। आभार प्रदर्शन केआरपी बरुण सिंह भदौरिया ने किया।