मेहगांव क्षेत्र की श्रीमती गंगा बाई के पक्के आवास का सपना होगा साकार

भिण्ड, 23 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के माध्यम से मिली राशि से मेहगांव निवासी श्रीमती गंगाबाई अपने पक्के आवास का सपना अब पूरा कर सकेंगी। श्रीमती गंगाबाई कहती हैं कि यह योजना हमारे जैसे गरीबों के लिए वरदान है। वो कहती हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त एक लाख रुपए की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण किया गया।
श्रीमती गंगाबाई बताती हैं कि उनका परिवार कच्चे मकान में रहता है। कच्चा मकान होने की वजह से बारिश में छत से पानी टपकने की समस्या का सामना करने का डर हमेशा सताता है। हमेशा से मेरा यह सपना था कि स्वयं का पक्का घर बनाकर अपने बच्चों की अच्छे से परवरिश कर सकूं। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपना मनचाहा घर नहीं बना सकी। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मिली सहायता राशि से वे अब अपने पक्का घर बनाने के सपने को पूरा कर पाएंगी। प्रधानमंत्री आवास के रूप में उन्हें बड़ी सौगात मिलने से वो और उनका परिवार बहुत खुश हैं। श्रीमती गंगाबाई और उनका परिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।