कलेक्टर ने जीवाजी क्लब बाउण्ड्रीवाल का किया भूमिपूजन

भिण्ड, 21 फरवरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ऑफीसर कॉलोनी स्थित जीवाजी क्लब में लॉन टेनिस कोर्ट एवं टेबल टेनिस कोर्ट एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य का भूमिपूजन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किया। साथ ही बाउण्ड्रीवाल निर्माण का कार्य चालू भी हो गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जीवाजी क्लब की बाउण्ड्रीवाल नहीं होने से आवारा पशु इत्यादि अंदर प्रवेश कर गंदगी फैलाते है। बाउण्ड्रीवाल बन जाने से इस परेशानी से निजात मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, सीएसपी आनंद राय एवं जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग संजय सिंह थे।