वन नेशन, वन राशन कार्ड की योजना में जागरुकता अभियान चलाकर 21 से आयोजित किए जाएंगे शिविर

भिण्ड, 19 फरवरी। प्रमुख सचिव मप्र शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना की जानकारी के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जाकर 21 फरवरी से शिविर आयोजित आयोजित किए जाने हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना की जानकारी दिए जाने हेतु निर्माण स्थलों पर दल गठित किए हैं। गठित दल निर्धारित दिनांक पर मेले का आयोजन कर ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ की योजना के संबंध में श्रमिकों को निम्नानुसार जानकारी साझा करेगा-पोर्टेबिलिटि के माध्यम से राशन प्राप्त करना, आंशिक और पूर्ण राशन प्राप्त करने की व्यवस्था, मप्र के ही निवासी हैं तो समग्र आइडी में एक से ज्यादा स्थानों पर नाम न होना, नजदीकी राशन की दुकान का नाम व पता, आधार सीडिंग के संबंध में, ईकेवाईसी के संबंध में, पीएमजीकेएवाय योजना के संबंध में, मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में, शिकायत नं.14445, शिविर में सम्मिलित सभी को उक्त योजना के संबंध में लीफलेट प्रदाय करना जिसमें उक्त योजना की जानकारी हों। गठित दल शिविर आयोजन के उपरांत निम्नानुसार जानकारी एकत्रित करेगा-निर्माता का नाम, निर्माण सील का नाम और पता, लाभार्थी का नाम, राशन कार्ड नंबर, गृह जिला, गृह राज्य, वर्तमान जिला, वर्तमान स्थिति, मोबाइल नंबर, प्रवास अवधि, गठित दल उपरोक्तानुसार कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करेगा एवं उपरोक्त जानकारी से इस कार्यालय को उपलब्ध कराएगा।