सावला जी की पुण्यतिथि पर देशभर में होंगे आयोजन आज

भिण्ड, 17 फरवरी। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कैलाश नारायण सावला की तृतीय पुण्यतिथि पर मुख्य आयोजन 18 फरवरी को डबरा में आयोजित होगा। जिसमें गहोई वैश्य समाज डबरा द्वारा अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कैलाश नारायण सांवला की तृतीय पुण्य स्मरण में गहोई रत्न अलंकरण अवॉर्ड सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड हर वर्ष गहोई बंधु को समाजसेवा के क्षेत्र में दिया जाता है। पिछले वर्ष प्रथम सम्मान अशोक कस्तवार और द्वितीय सम्मान सुरेश बंधु करेरा को दिया गया था। इस वर्ष यह सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ. प्रकाश लोहिया वरिष्ठ समाजसेवी और राजनीति के क्षेत्र में राजकुमार गुप्ता भमपोली उपाध्यक्ष नगर पालिका डबरा को दिया जाएगा।
आयोजन से जुड़े धर्मेन्द्र बडेरिया, वरुण गुप्ता और रूपेश खंताल ने संयुक्त रूप से बताया कि डबरा में सुबह नौ बजे सुंदरकांड और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 11:30 बजे श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी और कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी वितरण की जाएगी। ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित समाज के भवन में सुबह श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन रखा है। सावला ने युवावस्था से जीवन की आखिरी सांस तक समाज के लिए कार्य किया। जिस पद पर रहे उस पद के कर्तव्यों का पालन किया। उनके कार्यकाल में ऐतिहासिक भोपाल अधिवेशन हुआ। महासभा के भावी वृंदावन भवन की आधारशिला भी उन्होंने रखी। महासभा के पहले अध्यक्ष थे जो पूरे देश के वोटर्स द्वारा निर्वाचित हुए थे, इसलिए देशभर की पंचायतों में भी श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन होगा।
फोटो 17 बीएचडी-12