परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं : कलेक्टर

नकल रहित भयमुक्त बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने हेतु ली अधिकारियों की बैठक

भिण्ड, 14 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में पर्यवेक्षकों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं समन्वय के साथ दुरुस्त कराना सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे के अलावा बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित बनाए गए पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि 17 फरवरी से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा नकल रहित एवं भयमुक्त कराने के बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकगण भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र पर जाकर एक बार अवलोकन करें कि प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है कि नहीं और वह चालू हालत में है कि नहीं। साथ ही प्रत्येक कक्ष में घड़ी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुबह आठ परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परिसर से पूर्ण रूप से अवलोकन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि खिड़की सही सलामत रहे और ऐसी व्यवस्था होना चाहिए कि बाहर से कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश न कर सके। पर्यवेक्षकगण सुबह 8.30 बजे सर्चिंग करें, साथ ही महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से सर्चिंग करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी जब बाथरूम या पानी के पीने के लिए जाए तो उस पर पर्यवेक्षकगण निगरानी रखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकगण एक ही जगह नहीं बैठें, वे घूम-घूमकर परिसर में निगरानी रखें।