विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित

ग्राम मीसा, नाटोली, हेतपुरा, मधैयापुरा एवं निराश्रित भवन में लगाए गए शिविर

भिण्ड, 14 फरवरी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में ग्राम मींसा, ग्राम नाटोली, ग्राम हेतपुरा, ग्राम मधैयापुरा एवं निराश्रित भवन जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया।
शिवरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड देवेश शर्मा द्वारा वहां पर उपस्थित जनसमूह को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, नालसा तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण, मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत योजना, आदि के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि नालसा आदिवासियों के अधिकार का संरक्षण अधिनियम, नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों के संबंध में, कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों को अनुग्रह प्रतिकर के संबंध में एवं बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत योजना, आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर कृष्ण सिंह एवं सुमित यादव, ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच के साथ ही ग्राम के अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।