डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में आयोजित शिविर में 315 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

भिण्ड, 12 फरवरी। समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयुषी कॉलेज, इन्दिरा गांधी चौराहा, इटावा रोड भिण्ड में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के चित्र पर परिवारजन, चिकित्सक एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। सिम्स हॉस्पिटल द्वारा आयोजित शिविर में 315 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक व वरिष्ठ सर्जन डॉ. ओपी शुक्ला, न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदीप शर्मा, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित यादव, हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जित गुप्ता के द्वारा लगभग तीन सैकड़ा मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया और संबधित जांचे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं ईसीजी नि:शुल्क की गई।


शुभारंभ के दौरान सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओपी शुक्ला ने हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत दी जाने वाली नि:शुल्क सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि हॉस्पिटल में हार्ड की एंजियोप्लास्टि, गुर्दे में पथरी/ मूत्र मार्ग की पथरी/ पित्त की थैली की पथरी, किडनी ट्रांसप्लांट, हिप जॉइंट/ नी जॉइंट, डायलेसिस इत्यादि सुविधाएं हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ. शुक्ला ने कहा कि हॉस्पिटल में ईसीएचएस और सीजीएचएस के कर्मचारी एवं उनके परिवारजन हॉस्पिटल में केसलेस दी जाने वाली नि:शुल्क सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली, प्रो. रामानंद शर्मा, महेन्द्र चौधरी, शैलेश सक्सेना, अरविंद पावक, जेडी खान, योगेश शर्मा, श्रीमती आभा जैन, श्रीमती निशी गुप्ता, शालिनी सोनी, नितिन दिक्षित, डॉ. अनिल भटनागर, सतीश श्रीवास्तव, महिप रावत, कुलदीप लोहिया, जयप्रकाश शर्मा, संजीव गुप्ता, सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी एनबी भार्गव, भूपेन्द्र भदौरिया, कुलदीप यादव, गोविन्द राणासहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।