अधिवक्ता डीडी बंसल बने जबलपुर हाईकोर्ट के जज

भोपाल, 12 फरवरी। अधिवक्ता डीडी बंसल हाईकोर्ट में जज बन गए हैं। हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्ति होने की सूचना मप्र हाईकोर्ट जबलपुर से उन्हें दी गई। उनको वकालत में 29 साल का अनुभव है, वे सिविल केसों में विशेषज्ञता रखते हैं। वर्तमान में महाधिवक्ता कार्यालय में शासकीय अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। पिछले पांच सालों में हाई कोर्ट जज बनने वाले तीसरे अधिवक्ता हैं। उन्होंने एमएलबी कालेज से बीकाम व एलएलबी की डिग्री की। लॉ में एक डिप्लामो भी किया। वे वर्ष 1993 में वकालत के पेशे में आ गए थे एवं मप्र हाई कोर्ट में जज रहे श्री कृष्ण कुमार लाहोटी के जूनियर के रूप में कई वर्षों तक काम किया। मप्र हाई कोर्ट ने डीडी बंसल के नाम की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट में कालेजियम के पास उनका नाम पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनके नाम पर मुहर लगाते हुए सिफारिश करते हुए अंतिम मुहर के लिए राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव भेज था जिसे राष्ट्रपति द्वारा भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।