लहार नगर पालिका ने हटाया नाले के बाहर का अतिक्रमण

भिण्ड, 11 फरवरी। लहार नगर के मुख्य बाजार में दुकानदारों ने नाले के बाहर टीन सेट लगा कर एवं अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसको हटवाने के लिए लहार एसडीएम केवी विवेक ने नगर पालिका द्वारा मुनादी कराई गई थी कि 24 घण्टे के अंदर अतिक्रमण हटाकर बाजार की जगह खाली कर दें, ताकि लोगों को आवागमन में एवं वाहनों को आवागमन में परेशानी पैदा ना हो और सड़क मार्ग अवरुद्ध ना हो। कुछ दुकानदारों द्वारा सामान नहीं हटाया गया, जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा जेसीबी से दुकानदारों की दुकानों पर लगे टीन सेट हटवा दिए गएद्ध इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम एवं एसडीओपी, नगर निरीक्षक, नगर पालिका सीएमओ मौके पर साथ रहे। नगर पालिका कर्मचारियों ने सामान को उठाकर एक जगह ले जाकर रखवा दिया और दुकानदारों को अधिकारियों ने हिदायत दी कि अतिक्रमण हुआ तो जुर्माना वसूला जाएगा। प्रशासन की इस प्रकार की पहल को लोगों ने प्रशासन को बधाई दी।